सड़क पर इतने गड्ढे कि दुकानदार पंक्चर बनाने के बाद ट्यूब का लीकेज यहां चेक करता है, भारी बारिश के बाद मध्यप्रदेश में नर्मदा का जलस्तर घटा
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भादों की बारिश और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही भारी पड़ गई। इसके चलते सड़क पर जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। कुछ जगह तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहनों के आधे पहिए समा जाए। इस दौरान ट्रक पलटने की घटनाएं भी हो रही हैं। हालांकि इंदौर से बोरगांव तक के लिए 3000 करोड़ और बोरगांव से अकोला तक फोरलेन बनाने पर 3800 करोड़ रुपए खर्च होना है, लेकिन अभी तो गड्ढे भरवाना ही पड़ेंगे। फोटो खंडवा के सनावद क्षेत्र की है। गाइडलाइन के अनुसार विसर्जन सोमवार को श्री गणेश विसर्जन को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। हालांकि जिले में बढ़ते कोरोना के केस और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लोगों की कहीं भी अधिक भीड़ देखने को नहीं मिली। सरहिंद नहर पर लोग बारी-बारी से अपने-अपने घर में विराजित किए भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे। लोगों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तूं जल्दी आ के जयकरों के साथ श्री गणेश जी का विसर्जन किया। 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, भरूच में बाढ़ गुजरात में लगातार जोरदार बारिश जारी है। वडोदरा में विश्वामित्री, भरूच में नर्मदा और सौराष्ट्र के पो...