हफ्ते में दूसरी बार एक हजार से कम एक्टिव केस घटे; टेस्टिंग का आंकड़ा 18 करोड़ के पार
वैक्सीनेशन शुरू होने की खुशखबरी के बीच पिछले 24 घंटे में सिर्फ 856 एक्टिव केस ही कम हुए। यह एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब एक हजार से कम एक्टिव केस कम हुए हैं। इस महीने 4 जनवरी को सबसे ज्यादा 13 हजार और 6 जनवरी को सबसे कम 547 एक्टिव केस कम हुए थे। वहीं, देश में टेस्टिंग का आंकड़ा 18 करोड़ के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 18.02 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 5.8% रिकॉर्ड की गई यानी हर 100 में सिर्फ 5 या 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। अब तक 1.04 करोड़ केस बीते दिन देश में 18 हजार 820 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 19 हजार 460 लोग ठीक भी हुए। वहीं, 213 लोगों की जान भी गई। इसी के साथ अब संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 4 लाख 51 हजार 346 पहुंच गया है। इनमें एक करोड़ 75 हजार 395 लोग ठीक हो चुके हैं और एक लाख 51 हजार 48 लोग जान गंवा चुके हैं। देश एक्टिव केस का आंकड़ा अब 2 लाख 20 हजार 591 पहुंच गया है। यानी इतने मरीजों को इलाज चल रहा है। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन के लिए हेल्थ...